Monday, December 16, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी में बड़ा हादसा, चलती कार के उपर गिरा चीड़ का पेड़,...

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, चलती कार के उपर गिरा चीड़ का पेड़, एक की मौत, एक घायल

उत्तरकाशी: जनपद के तहसील मोरी के पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर स्थान डेरिका से एक किलोमीटर आगे आंधी तूफान होने के कारण एक कार के ऊपर चीड़ का बड़ा पेड़ गिर गया. जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे उप जिला चिकित्सालय पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरोला मोरी मोटरमार्ग पर गुरुवार अपराह्न करीब सवा तीन बजे कार सवार आजाद पैन्यूली व विकास जोशी मोरी से पुरोला की ओर आ जा रहे थे. इस दौरान डेरिका से एक किमी आगे तेज आंधी तूफान के चलते चीड़ का एक पेड़ कार के ऊपर आ गिरा. हादसे में कार सवार आजाद पुत्र संजय पैन्यूली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में कार चालक विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डेरिका गंभीर रुप से घायल हो गया.

हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल विकास जोशी को आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से उप जिला चिकित्सालय पुरोला पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES