उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज बुधवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. तीन दिवसीय मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी. इस बार मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 490 प्रश्न लगाए हैं. करीब 16 महीने बाद भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा का सत्र आयोजित हुआ है. आज सुबह 11 बजे सदन शुरू होने पर दो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन की कार्यवाही फिर शुरू
भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. सदन के पटल पर तीन विधेयक रखे जाएंगे. हालांकि, उत्तराखंड के इतिहास में इस बार ऐसा पहली दफा हो रहा है जब शोक प्रस्ताव वाले दिन ही विधायक कार्य किया जा रहे हैं. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा केंद्र सरकार में लोकसभा की कार्यवाही की तर्ज पर किया जा रहा है. दरअसल, लोकसभा में भी शोक प्रस्ताव वाले दिन विधायी कार्य किए जाते हैंं. इसी को देखते हुए अब उत्तराखंड विधानसभा में भी यह परंपरा शुरू की गई है.