Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखंडरुड़की में गंगा नहर पर बन रहा लोहे का पुल अचानक टूटकर...

रुड़की में गंगा नहर पर बन रहा लोहे का पुल अचानक टूटकर गंग नहर में समा गया

उत्तराखंड के रुड़की में गंगा नहर पर बन रहा लोहे का पुल अचानक टूटकर गंगा नहर में गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे के वक्त कोई भी मजदूर इसकी चपेट में नहीं आया। पीडब्ल्यूडी के सचिव डॉ. पंकज पांडे ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, रुड़की रेलवे स्टेशन को रुड़की की पीरबाबा कॉलोनी से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर गंगा नहर पर पुल का निर्माण हो रहा था। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 2023 में किया था और इसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया था। हाल ही में जब गंगा नहर में पानी बंद हुआ तो पुल के निर्माण में तेजी लाई गई।

‘2021 में भी हुआ था ऐसा हादसा’

पुल का ढांचा तैयार करके नहर के ऊपर बांधा गया था, लेकिन 30 अक्टूबर की रात को नहर में पानी आ जाने के कारण यह पुल पानी में गिर गया। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यह हादसा रुड़की में 2012 के पुल हादसे की याद दिलाता है, जब नगर निगम के सामने बन रहे एक पुल का स्ट्रक्चर बह जाने से चार मजदूर घायल हो गए थे।

जांच के आदेश

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है कि पुल को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि तार ढीले होने की वजह से यह हादसा हुआ। सारा सामान सुरक्षित है। पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. पंकज पांडे ने रुड़की में पुल गिरने की इस घटना की जांच के आदेश कमेटी बनाकर दिए हैं।

RELATED ARTICLES