Tuesday, January 21, 2025
Homeबाज़ार15000 वेबसाइट्स और इंफ्लुएंसर्स को SEBI ने एक झटके में किया बैन

15000 वेबसाइट्स और इंफ्लुएंसर्स को SEBI ने एक झटके में किया बैन

अगर आप भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, आजकल सोशल मीडिया पर हर दूसरा आदमी अपने आप को इंफ्ल्युएंसर बताता है. कई ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर खुद को इंफ्लुएंसर्स बताकर शेयर मार्केट के टिप्स और स्टॉक्स रिकमेंडेशन्स देते रहते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर स्टॉक रेकमेंडेशन देते हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि ऐसे ही लोगों पर सेबी का डंडा चला है.

दरअसल, साल 2024 में कई ऐसे लोगों पर कार्रवाई हुई है, जिन्होंने शेयर बाजार को लेकर लोगों को गुमराह किया और टिप्स दिए हैं. इसमें से एक इंफ्लुएंसर पर तो हाल ही में कार्रवाई भी हुई है. यही नहीं, सेबी ने ऐसे ही कंटेंट बनाने वाली 15000 से ज्यादा वेबसाइट्स को भी बैन किया है.

सेबी का चला डंडा

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर गलत जानकारी देने वाले और गुमराह करने वाले लोगों ओर सेबी ने इस साल सबसे बड़ी कार्यवाई की है. सेबी ने 15,000 से साइट्स और कई फिनफल्युएंसर्स को बैन कर दिया है. इन लोगों पर आरोप है कि ये सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों को गलत जानकारी दे रहे थे. इससे न सिर्फ लोग गुमराह हुए बल्कि उन्हें मोटा नुकसान भी हुआ है. बता दें, शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है. अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो आप पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले लें.

 

बाप ऑफ चार्ट्स

इस साल की अपनी कार्रवाई में SEBI ने फिनफ्ल्युएंसर्स रविंद्र बालू भारती और नसीरुद्दीन अंसारी पर बैन लगाया है. अंसारी ‘Baap of Chart’ नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक्टिव थे, जहां वो अक्सर लोगों को शेयर खरीदने और बेचने की सलाह देते थे. सेबी तक बात पहुंचने पर SEBI ने अंसारी और उनके साथियों को एक एस्क्रो अकाउंट खोलकर 17 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है. सेबी ने यह भी बताया कि इन पैसों का इस्तेमाल उन निवेशकों का पैसे लौटाने के लिए किया जाएगा, जिनके पैसे इनकी सलाह से डूबे हैं. इसके अलावा अंसारी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

RELATED ARTICLES