अगर आप भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, आजकल सोशल मीडिया पर हर दूसरा आदमी अपने आप को इंफ्ल्युएंसर बताता है. कई ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर खुद को इंफ्लुएंसर्स बताकर शेयर मार्केट के टिप्स और स्टॉक्स रिकमेंडेशन्स देते रहते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर स्टॉक रेकमेंडेशन देते हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि ऐसे ही लोगों पर सेबी का डंडा चला है.
सेबी का चला डंडा
बाप ऑफ चार्ट्स
इस साल की अपनी कार्रवाई में SEBI ने फिनफ्ल्युएंसर्स रविंद्र बालू भारती और नसीरुद्दीन अंसारी पर बैन लगाया है. अंसारी ‘Baap of Chart’ नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक्टिव थे, जहां वो अक्सर लोगों को शेयर खरीदने और बेचने की सलाह देते थे. सेबी तक बात पहुंचने पर SEBI ने अंसारी और उनके साथियों को एक एस्क्रो अकाउंट खोलकर 17 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है. सेबी ने यह भी बताया कि इन पैसों का इस्तेमाल उन निवेशकों का पैसे लौटाने के लिए किया जाएगा, जिनके पैसे इनकी सलाह से डूबे हैं. इसके अलावा अंसारी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.