Saturday, February 8, 2025
Homeपहाड़चार साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया 60 लाख का रैथल...

चार साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया 60 लाख का रैथल ग्रोथ सेंटर

उत्तरकाशी: दयारा बुग्याल के प्रमुख पड़ाव पर्यटन ग्राम रैथल में वर्ष 2020 में पर्यटन गतिविधियों और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्रोथ सेंटर का निर्माण किया गया था. लेकिन उसके बाद इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है. इस कारण अब यह धीरे-धीरे बदहाल होता जा रहा है. शासन-प्रशासन की ओर से हर बार निरीक्षण किया जाता है. उसके बाद बात आगे नहीं बढ़ती.

ग्रोथ सेंटर उपेक्षित: स्थानीय लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2020 में करीब 60 लाख की लागत से रैथल में ग्रोथ सेंटर का निर्माण किया गया. इसे पहाड़ी शैली में दो मंजिला भवन बनाया गया. यह दयारा बुग्याल का अहम पड़ाव है, इसलिए इस ग्रोथ सेंटर में ट्रेकिंग से संबधित सामग्रियां उपलब्ध करवाने के साथ ही हस्तशिल्प से जुड़े लोगों और महिला स्वयं सहायता समूह के सामान आदि बिक्री के लिए स्टोर और दुकानों का निर्माण किया गया. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए कॉफी क्लब, मनोरंजन स्थल का निर्माण किया गया.

निरीक्षण तक ही सीमित रहे अफसर: शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते इसका संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. वहीं रखरखाव न होने के कारण यह भवन अपना सौंदर्य भी खोता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर अधिकारियों के दौरे होते रहते हैं. हर बार निरीक्षण में जल्द संचालन शुरू होने की बात होती है. लेकिन वह दौरों तक ही सीमित रह जाता है.

RELATED ARTICLES