यमुनोत्री हाईवे पर विगत आठ वर्षों से नासूर बने ओजरी-डाबरकोट भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 100 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू करवाया जाएगा.जिससे यात्रा के दौरान इस जगह पर कोई दिक्कतें न आ सके. साथ ही विभाग ने इस स्थान के दोनों ओर मशीनें भी तैनात कर रखी हैं.
साल 2017 में ओजरी-डाबरकोट में सक्रीय भूस्खलन हर वर्ष चारधाम यात्रा के लिए नासूर बन रहा है. यहां पर भूस्खलन के कारण कई लोग जान भी गवां चुके हैं. वहीं हर वर्ष स्थानीय लोग और यात्री यहां पर चोटिल होते हैं. इसके साथ ही हर वर्ष चारधाम यात्रा में मानसून सीजन में भूस्खलन होने के कारण कई दिनों तक यात्रा बाधित रहती है. वहीं, अब एनएच विभाग ने इसके ट्रीटमेंट की योजना तैयार कर डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के भेजी थी. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद अब विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. करीब 300 मीटर भूस्खलन जोन का 100 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट किया जाएगा.