Sunday, January 5, 2025
Homeदेश-विदेश263 करोड़ के ITR घोटाले में टॉप IPS अधिकारी का पति गिरफ्तार,...

263 करोड़ के ITR घोटाले में टॉप IPS अधिकारी का पति गिरफ्तार, ED का एक्शन

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बड़ा एक्शन लिया है. ईडी के मुंबई जोनल ऑफिस ने 263 करोड़ रुपए के आयकर रिटर्न (ITR) धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र की एक सीनियर IPS अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक IPS अफसर के घर तलाशी के दौरान कई संपत्तियों के बारे में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बड़ा एक्शन लिया है. ईडी के मुंबई जोनल ऑफिस ने 263 करोड़ रुपए के आयकर रिटर्न (ITR) धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र की एक सीनियर IPS अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक IPS अफसर के घर तलाशी के दौरान कई संपत्तियों के बारे में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.

इससे पहले इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए शख्स तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल, राजेश शेट्टी (जो न्यायिक हिरासत में हैं) और राजेश बृजलाल बटरेजा ईडी की हिरासत में हैं. ईडी ने तानाजी मंडल अधिकारी और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आयकर विभाग के साथ धोखाधड़ी से टीडीएस रिफंड बनाने और जारी करने के लिए सीबीआई दिल्ली की एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी.

ईडी की जांच से पता चला है कि राजेश बृजलाल बटरेजा और पुरषोत्तम चव्हाण नियमित रूप से संपर्क में थे और हवाला लेनदेन और पीओसी के डायवर्जन से संबंधित आपत्तिजनक संदेश साझा करते थे. 19 मई को पुरुषोत्तम चव्हाण के आवासीय परिसर में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई संपत्ति दस्तावेज, विदेशी मुद्रा और मोबाइल फोन बरामद और जब्त किए गए. यह भी पाया गया कि पुरषोत्तम चव्हाण ने सबूतों को नष्ट करके जांच में बाधा डालने की कोशिश की.

RELATED ARTICLES