सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. खबर है कि ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार (ED arrested Congress MLA Surendra Pawar) किया है. अवैध खनन को लेकर ये कार्रवाई की गई है. ईडी की टीम कांग्रेस विधायक को सोनीपत से अंबाला लेकर गई. जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया और 14 दिन का रिमांड मांगा.
कैबिनेट मंत्री सुभाष सुधा की प्रतिक्रिया: इस मामले पर हरियाणा कैबिनेट मंत्री सुभाष सुधा ने कहा “सरकार गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. ये कार्रवाई सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.” बता दें कि इससे पहले चार जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी.
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग: सुरेन्द्र पंवार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा ‘हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की लहर है. भाजपा के खिलाफ नाराजगी है. वे जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहते हैं. इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा.’
ईडी की कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर कार्रवाई: चार जनवरी को ईडी अधिकारी अपने साथ विधायक सुरेंद्र पंवार (Congress MLA Surendra Pawar) के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए थे. ये कार्रवाई अवैध खनन को लेकर की गई थी. ईडी को अवैध माइनिंग के इनपुट मिल रहे थे, जिसको लेकर कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों को खंगाला था. उसके बाद ईडी की टीम जांच पूरी कर वापस चली गई थी.
इनेलो नेता की भी कनेक्शन: अवैध खनन के मामले में ईडी ने इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर भी रेड की थी. तब ईडी ने इनेलो नेता के ठिकानों से करीब 5 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया. दिलबाग सिंह के घर से कई विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. छापेमारी में 100 से अधिक शराब की बोतलें और 4/5 किलोग्राम सोने के बिस्किट मिलने की खबर सामने आई थी.