Saturday, December 14, 2024
Homeदेश-विदेशबिहार में पति-पत्नी और पत्रकार ने सैकड़ों लड़कियों को सेक्स के लिए...

बिहार में पति-पत्नी और पत्रकार ने सैकड़ों लड़कियों को सेक्स के लिए सप्लाई किया

दरभंगा. बिहार की दरभंगा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें अब तक चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, कई महिला और पुरुष फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. साथ ही एक पत्रकार भी गिरफ्तार हुआ है. पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इसके तार बांग्लादेश से भी जुड़े हैं. हालांकि इसका मुख्य सरगना दरभंगा के रहने वाले एक पति पत्नी हैं. हैरान करने वाली बात यह है की एक बांग्लादेश की महिला के आलावा एक स्थानीय पत्रकार के साथ-साथ होटल का मैनेजर इस पूरे रैकेट में शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच अब भी चल रही है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद कई और लोग इसकी जद में आ सकते हैं.

सिटी SP शुभम आर्य के खुद इसकी पुष्टि की और प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा मीडिया के सामने किया. उन्होंने बताया कि दरभंगा के एक पति पत्नी सोनू कुमार और छोटी देवी पूरे सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना हैं. इन्हीं के बुलाने पर बांग्लादेश की महिला कोलकाता के रास्ते दरभंगा पहुंची थी. यहां इन्हें दरभंगा के वाजितपुर मोहल्ले के महड़ौली इलाके में बीती रात शक के आधार पर पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस जांच में एक के बाद एक खुलासे होते चले गए.

इनके बयान के बाद जब पुलिस ने दरभंगा के अतिथि होटल में छापेमारी की तो वहां भी एक कमरे से एक जोड़ा आपत्तिजनक हालत में मिला जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. होटल में गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय पत्रकार एम राजा के रूप में की गयी जो अलीनगर का रहनेवाला है. आरोपी की मोबाइल जांच और पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि सभी लोग मिल तकरीबन अब तक सैकड़ों लोगों तक लड़कियां सप्लाई कर चुके हैं.

सिटी एसपी ने बताया कि बांग्लादेश से दरभंगा पहुंची महिला के पास से बांग्लादेश के पासपोर्ट और वीजा भी बरामद किया गया है, जिसके सत्यापन के लिए पुलिस लगी हुई है. वीजा के अनुसार, बांग्लादेश की महिला इलाज के लिए कोलकाता आई थी. तत्काल पुलिस सेक्स रैकेट में शामिल महिला को पीड़ित मान जांच कर रही है. आगे जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

RELATED ARTICLES