हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बुधवार सुबह बताया कि तेहरान में हानिये के ठिकाने पर रात 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) मिसाइल से हमला किया गया। इसमें हानिये और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई।
हानिये मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था। हमास ने हानिये की मौत की पुष्टि कर दी है। ईरान ने इजराइल पर हानिये की हत्या के आरोप लगाए हैं। हालांकि इजराइल का कोई बयान नहीं आया है।
हानिये की अगुआई में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे बड़ा हमला किया था। इसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
खामेनेई बोले- ईरान हानिये की मौत का बदला लेगा
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने हानिये की हत्या का जिम्मेदार इजराइल को ठहराया है। उन्होंने कहा कि इजराइल ने अपने लिए कठोर जमीन तैयार कर ली है। ईरान इसका बदला लेगा और दुश्मन को कड़ी सजा दी जाएगी।
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने हानिये की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इस हत्या से फिलिस्तीनियों का हौसला नहीं टूटेगा। उन्होंने आगे कहा कि वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।
नेतन्याहू आज दोपहर सिक्योरिटी चीफ्स की बैठक बुलाएंगे। ये कितने बजे होगी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। बैठक में हानिये की मौत को लेकर चर्चा की जाएगी।
ईरान बोला- इजराइल को पछतावे के लिए मजबूर करेंगे
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने इजराइल को धमकी दी है। हानिये की मौत के बाद पजशकियान ने कहा, “हम उन्हें इस हमले पर पछताने के लिए मजबूर कर देंगे। ईरान अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा जरूर करेगा।”