Monday, February 3, 2025
Homeउत्तराखंडFraudsters-Defaulters को नहीं जाएगा बख्शा- DM सविन बसंल

Fraudsters-Defaulters को नहीं जाएगा बख्शा- DM सविन बसंल

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल बड़े बकायेदारों पर सख्त रूख अपनाए हुए हैं। डीएम ने सभी तहसीलों के अन्तर्गत बड़े बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम ने तहसील सदर अंतर्गत जनपद के खनन के बड़े बकायेदार शिवम माईन्स एवं प्रदीप अग्रवाल पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल (11 डी, राजपुर रोड) की संपत्ति नीलाम कर वसूली की है। 12.93 करोड़ रुपये की बकायेदारी के सापेक्ष 16.21 करोड़ रुपये की संपत्ति नीलाम की गई है।

इससे पहले, इस बड़ी संपत्ति की पूर्व नीलामी में संबंधित पक्ष ने अपने ही लोगों को बोलीदाता बनाकर संपत्ति हड़पने का प्रयास किया था, जिससे प्रशासन को गुमराह किया गया। इस पर डीएम सविन बंसल ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया, जिस पर विधिक कार्रवाई गतिमान है।

तीन वर्षों से लंबित थी वसूली

यह वसूली लगभग तीन वर्षों से लंबित थी। रसूखदारों, ऊँची पहुँच, दबाव और सिफारिशों के चलते वसूली नहीं हो पा रही थी। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही उन्होंने सख्त एक्शन लिया और सभी बड़े बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए। डीएम स्वयं राजस्व वसूली कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रेरा देय की 78 लाख की वसूली

एक अन्य मामले में गोल्डन एरा इन्फोटेक प्रा. लि. की 78 लाख रुपये की बकायेदारी की वसूली हेतु फैले आरकेडिया, दिलाराम बकरालवाला स्थित फ्लैट को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है।

राजस्व वसूली में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

जिलाधिकारी सविन बंसल के कार्यभार ग्रहण करने के समय जनपद की राजस्व वसूली मात्र 30% थी, जो अब राज्य में सर्वाधिक बढ़कर 95% हो गई है।

एसडीएम एवं तहसीलदारों की जिम्मेदारी तय

डीएम ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समस्त तहसीलों के अंतर्गत बड़े बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित की जाए। स्वयं जिलाधिकारी वसूली प्रकरणों की निगरानी कर रहे हैं। राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली की जाए।

प्रशासनिक टीम को सराहना

डीएम एवं शासन ने इस कार्य हेतु एसडीएम कुमकुम जोशी एवं तहसील प्रशासन की सराहना की। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के विशेष प्रयासों से यह वसूली संभव हुई, जो अन्य अधिकारियों के लिए एक मिसाल है।

RELATED ARTICLES