Saturday, December 14, 2024
Homeपहाड़उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का कैंसर से निधन

उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का कैंसर से निधन

उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर आ रही है। उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया। पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। बताया जा रहा है कि गीता कई सालों से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी।

गीता उनियाल ने अपने बेहतरीन अभिनय से गढ़वाली संगीत जगत के साथ ही गढ़वाली फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उनके निधन की दुखद खबर से समूचे फिल्म जगत के साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड व उत्तराखंड से बाहर की लगभग 200 से अधिक एल्बम्स व चुनिंदा गढ़वाली फीचर फिल्मों में काम कर चुकी गीता उनियाल का ये सफ़र काफी चुनौतियों से भी भरा हुआ जरूर रहा। हम सब जानते हैं कि एक छोटे से प्लेटफार्म में अपने आप को भीड़ से अलग साबित करने के लिए कितनी मशक्क़त करनी पड़ती है, लेकिन मेहनत और लगन ने उन्हें नयी दिशायें दी। फिल्म ‘भुली-ए-भुली’ में शानदार अभिनय  ने उन्हें सबके दिलोदिमाग में पर ला दिया । फिर क्या था, रंगमंच, वीडिओ एल्बम व फीचर फिल्मों में उनके अभिनय का सभी लोहा मानने लगे। फ़्योंली जवान ह्वेगे, भगत और घंडियाल, ब्यो, पीड़ा, संजोग, अभी जग्वाल कैरा फिल्मो में भी काम किया इतना ही नहीं उन्होंने ‘द हैवोक’ नाम की हिंदी फिल्म में भी काम किया। उनके इन फिल्मों के माध्यम से अभिनय के कई नये रूप दिखे। इसके अलावा अभिनेत्री गीता उनियाल ने कई सुपरहिट एल्बम जिनमें सकला, खुद, नोनी भावना, छकना बांद, शुभागा, स्याली रौशनी, बिजुमा प्यारी, सुनीता स्याली, बिंदुली, बबिता, त्यारा सों, आंख्यों की तीस, जुन्याली रात इत्यादि एल्बमों के भी काम किया ।

उनके इसी अटूट व मेहनतकश किरदार ने लोक संस्कृति और कलामंच के लिए किये गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई सम्मान भी मिले हैं, 2009 में पर्वतीय बिगुल की और से बेस्ट एल्बम एक्ट्रेस के हिलीहुड सम्मान से नवाजा गया, जबकि 2010 में फिल्म पीड़ा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का सामान मिला, इसके अलावा उन्हें ‘युफा अवार्ड 2017’ बेस्ट एक्ट्रेस से भी सम्मानित किया गया है।

RELATED ARTICLES