Tuesday, February 18, 2025
Homeपहाड़हर्षिल और मुखवा में PM मोदी की शीतकालीन यात्रा की तैयारियां जोरों...

हर्षिल और मुखवा में PM मोदी की शीतकालीन यात्रा की तैयारियां जोरों पर

पीएम नरेन्द्र मोदी की आगामी 27 फरवरी को प्रस्तावित शीतकालीन यात्रा के लिए हर्षिल और मुखवा क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम के स्वागत के लिए मुखवा गांव का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां सभी घरों की छतों को लाल रंग में रंगा जा रहा है। साथ ही सड़कों, पैदल रास्तों को दुरुस्त करने और पार्किंग निर्माण का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते जनवरी में दिल्ली दौरे के दौरान पीएम को शीतकालीन यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया था। इसके बाद जब पीएम 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड आए तो जल्द ही शीतकालीन यात्रा पर आने का वायदा किया। अब आगामी 27 फरवरी को उनके यहां आने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसको लेकर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव (मुखीमठ) और हर्षिल क्षेत्र में तैयारियां चल रही हैं। इस कड़ी में हर्षिल स्थित सेना के हेलीपैड तक सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

हेलीपैड के सड़क से जुडऩे से सेना के साथ भविष्य में आमजन को भी सुविधा मिलेगी। साथ ही मुखवा गांव में गंगा मंदिर के सुंदरीकरण के साथ भवनों को संवारा जा रहा है। इस कार्य की निगरानी कर रहे मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी ने बताया कि लोग पीएम के दौरे को लेकर उत्साहित हैं और स्वयं अपने घरों में रंगरोगन करने में जुटे हैं। मुखवा मंदिर के पैदल मार्ग को नए सिरे से बनाने के साथ मंदिर की सीढ़ी का निर्माण भी अंतिम चरण में है। हर्षिल घाटी और हिमालय के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए मंदिर परिसर में व्यू प्वाइंट बनाया जा रहा है।

डीएम डाo मेहरबान सिंह बिष्ट ने मुखवा व हर्षिल पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और निर्देश दिए कि सभी कार्य एक सप्ताह में पूरे कर लिए जाएं। अधिकारियों को सभी कार्यों की निरंतर निगरानी करने और बिजली, पेयजल व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि उच्चाधिकारी सभी कार्यों का निरीक्षण करें।

पीएम के वेलकम में गंगोत्री मंदिर समिति और ग्रामीणों की ओर से पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति देने के लिए तैयारी चल रही है। डीएम ने गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल व पंडा पुरोहितों के साथ बैठक कर प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्था पर चर्चा की है।

होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन ने उनसे पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर हर्षिल, बगोरी व झाला में 1,500 कमरे उपलब्ध कराने को कहा है। उनकी ओर से प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के यहां आने से पर्यटन व शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम को भेंट देने के लिए बगोरी, डुंडा के जाड़ और किन्नौरी समुदाय से ऊनी वस्त्र मंगवाए गए हैं। नालंदा स्वयं सहायता समूह की संयोजक भागीरथी नेगी ने बताया कि जिला प्रशासन ने उनसे पीएम के लिए गोल गले का कोट, विशेष पहाड़ी वस्त्र छुबा, शाल, पजामा, टोपी आदि मंगवाए हैं। सीडीओ एसएल सेमवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंतिम रूप से वस्त्रों का चयन अभी नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES