Wednesday, December 18, 2024
Homeदेश-विदेशकांग्रेस MLA राव दान सिंह के घर सहित 15 ठिकानों पर ED...

कांग्रेस MLA राव दान सिंह के घर सहित 15 ठिकानों पर ED की रेड

गुरुग्राम: वीरवार सुबह कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रेड की. अभी तक ईडी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि ED की टीम वीरवार सुबह से राव दान सिंह के घर और फॉर्म हाउस पर रेड कर रही है. उनके घर और फॉर्म हाउस के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात है. ना तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को घर से बाहर जाने दिया जा रहा है.

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड: ईडी की छापेमारी कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर और फॉर्महाउस पर जारी है. बताया जा रहा है कि करीब 4 से 5 गाड़ियों में ईटी की टीम रेड के लिए आई है. बता दें कि राव दान सिंह पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राव दान सिंह को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया था.

कांग्रेस नेता के घर और फॉर्महाउस पर भारी पुलिस बल तैनात: ED टीम गुरुवार सुबह राव दान सिंह के शंकर कॉलोनी स्थित भाई राव राजकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फॉर्म हाउस पर रेड कर रही है. दोनों जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया है. राव राजकुमार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन रहे हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि रेड किस केस को लेकर हुई है. ED के तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

5 शहरों में 15 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई: सूत्रों के मुताबिक ED ने 1392 करोड़ के बैंक घोटाले के केस में 5 शहरों में 15 ठिकानों पर दबिश दी है. कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के अलावा मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के अक्षत सिंह, प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ समेत 15 जगहों पर टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है.

RELATED ARTICLES