Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी: संग्राली रोड पर दो महीने में ही उखड़ गया डामर, ग्रामीणों...

उत्तरकाशी: संग्राली रोड पर दो महीने में ही उखड़ गया डामर, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी

उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के शीर्ष पर स्थित संग्राली गांव को जोड़ने वाले संग्राली मोटरमार्ग पर हाल ही में हुआ डामरीकरण केवल दो महीने भी नहीं टिक पाया। जगह-जगह से उखड़ चुके डामर के कारण ग्रामीणों में नाराज़गी है। उन्होंने इस काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोक निर्माण विभाग से सड़क की दोबारा मरम्मत की मांग की है।

डामर के उखड़ने के कारण सड़क पर रोड़ी फैल गई है, जिससे दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द नहीं की गई, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के अधिकारियों ने बताया कि डामरीकरण कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी अभी संबंधित ठेकेदार की है। अधिकारियों का कहना है कि डामर उखड़ने की समस्या को जल्द ही संबंधित ठेकेदार से ठीक करवाया जाएगा।

संग्राली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से बदहाल थी। जब सितंबर में उन्होंने खुद इसे मरम्मत करने की पहल की, तो विभाग ने अक्टूबर में डामरीकरण कराया। लेकिन अब, महज दो महीने में सड़क की यह हालत हो गई है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इसे दोबारा मरम्मत कराया जाए, ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES