Friday, December 13, 2024
Homeउत्तराखंडनशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा

नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने संभाला मोर्चा

हल्द्वानी: शहर के कई क्षेत्रों में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. नशे के कारोबार के चलते कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं तो कई युवा पीढ़ी नशे के लत में है. नशे के कारोबार और नशेड़ियों से परेशान होकर काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा स्थित महिलाएं जंगल से निकलने वाले बरसाती नाले में टेंट लगा दिया है.

क्षेत्र में शाम होते ही कई क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है, जिससे परेशान होकर महिलाएं धरना-प्रदर्शन कर नशेड़ियों को पकड़ने के लिए अब लाठी व दरांती लेकर जंगल में कांबिंग करने निकल रही हैं. पिछले तीन दिनों से डेरा डाले महिलाओं से नशेड़ियों में खौफ का आलम है और क्षेत्र में फटकने से भी घबरा रहे हैं.समाजसेवी मन्नू गोस्वामी का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी खुलेआम नशा करते हैं और महिलाओं व बहनों से छेड़छाड़ व अभद्र टिप्पणी करते हैं.

महिलाओं और बच्चियों को घर से निकलने में डर लग रहा है. विरोध करने पर कई बार नशेड़ी हमलावर हो जाते हैं. इसको लेकर स्थानीय लोग पुलिस को कई बार अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके बाद मजबूरन जंगल किनारे टेंट लगाकर महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है. साथ ही नशेड़ियों को सबक सिखाने का काम कर रही हैं. वह इस पूरे मामले में सीओ सिटी नितिन लोहनी का कहना है कि नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.उक्त क्षेत्र में चीता पुलिस को तैनात किया गया है, जिससे नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

लक्सर में शीले दवाइयों के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नशीली दवाइयां बरामद की गयी हैं. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, टैबलेट व कैप्सूल बरामद हुए हैं. आरोपित ने पूछताछ में लक्सर क्षेत्र के एक व्यक्ति का नाम बताया है, जो नशीले पदार्थ बेचता है.

RELATED ARTICLES