Saturday, December 14, 2024
Homeपहाड़लकड़ी के लट्ठों के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, जान पर...

लकड़ी के लट्ठों के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, जान पर पड़ सकती है भारी

उत्तरकाशी: मोरी विकासखंड के लिवाड़ी गांव में लोक निर्माण विभाग की ट्राली बंद होने के कारण ग्रामीण सुपिन नदी के तेज बहाव के ऊपर लट्ठों के सहारे पार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुल और ट्राली न होने के कारण राशन नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लिवाड़ी गांव के लिए कासला से सुपिन नदी पर लोक निर्माण विभाग की ओर से ट्राली लगाई गई थी. लेकिन वह ट्राली इन दिनों बंद पड़ी हुई है. लिवाड़ी गांव के उप प्रधान दिनेश रावत सहित सुस्तानु लाल, गुरुदेव सिंह का कहना है कि पहले सुपिन नदी पर ग्रामीणों ने एक पुल बनाया था. वह नदी के तेज बहाव के कारण बह गया था. वहीं उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने वहां पर एक ट्राली लगाई. लेकिन वह भी कुछ समय तक चली, उसके बाद वह भी बंद हो गई.

कभी अगर विभाग को याद आती है तो तो मात्र 10 से पांच बजे तक चलाते हैं. उसके बाद बंद कर दी जाती है. अब ग्रामीण लट्ठों के सहारे आवाजाही कर रहे हैं. उसमें अगर किसी का पैर फिसल जाए तो वह सीधा नदी के तेज बहाव में बह जाएगा. वहीं, ग्रामीणों का राशन भी गांव में नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इधर, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट का कहना है कि सितंबर माह तक का राशन मोरी के दूरस्थ गांव में जा चुका है. चीनी अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलती है. वह भी 6 माह में एक बार ग्रामीण क्षेत्रों में जाती है. पुरोला के लोक निर्माण विभाग के जेई रविन्द्र चौहान ने बताया कि पहले ट्रॉली चल रही थी यदि बंद हो गई तो दिखाया दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES