श्रीनगर: गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. आज सुबह जैसे ही श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के डैम से पानी छोड़ा गया, वैसे ही श्रीनगर में चेतावनी लेवल पर अलकनन्दा नदी का जलस्तर पहुंच गया.
श्रीनगर में बढ़ा अलकनंदा का जलस्तर: वर्तमान में श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर 535.10 मीटर पर बह रहा है. अलकनन्दा नदी का चेतावनी लेवल 536 मीटर है. फिलहाल अलकनंदा नदी खतरे के निशान से सिर्फ 90 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. अगर आज दिन भर बारिश होती रही, तो अलकनंदा नदी के जलस्तर में और भी बढ़ाव देखने को मिल सकता है.
धारी देवी मंदिर के पास पहुंची अलकनंदा: जैसे ही आज श्रीनगर जलविद्युत परियोजना ने बांध से पानी छोड़ा, उसके कारण देवप्रयाग में भी एकाएक नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो गयी. जो लोग पूजा करने संगम पर पहुचे थे, अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण वे बिना पूजा किये ही अपने घरों की तरफ लौट आये. देवप्रयाग में आज नदी का जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर नीचे था. यहां नदी आज 461.74 मीटर पर बह रही थी. देवप्रयाग में नदी का डेंजर लेवल 463 मीटर है. श्रीनगर में तो अल्केश्वर घाट नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया. उधर धारी देवी में भी अलकनंदा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. यहां ऐसा लग रहा है जैसे अलकनंदा नदी धारी देवी के चरण छूने का प्रयास कर रही हो.
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विजय पाल कैंतुरा ने बताया कि चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होने के कारण आज श्रीनगर जलविद्युत परियोजना से 3000 से 4000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया. पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नदी किनारे ना जाए.
ऋषिकेश में गंगा ने पार की चेतावनी रेखा: ऋषिकेश में भी गंगा खतरे के निशान के पास पहुंच गई है. यहां गंगा ने चेतावनी रेखा को पार कर लिया है. गंगा खतरे के निशान से सिर्फ 50 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. ऋषिकेश में आरती घाट जलमग्न हो गया है. पुलिस मुनादी करके लोगों को सावधान कर रही है. इसके साथ ही गंगा में आई बाढ़ के चलते तराई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.