नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर के चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस ने लोकसभा में अपना नेता चुन लिया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे। कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर प्रस्ताव लाया गया था लेकिन राहुल गांधी ने इस पर विचार करने के लिए कुछ समय मांगा था। हालांकि, पार्टी लगातार उनको नेता प्रतिपक्ष का पद स्वीकार करने का दबाव बना रही थी। राहुल गांधी, 18वीं लोकसभा में रायबरेली से सांसद हैं। वायनाड सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।