देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का आगाज हो गया है. नरेंद्र मोदी ने 9 जून की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. पीएम मोदी की नई कैबिनेट में नई सोशल इंजीनियरिंग है तो साथ ही राज्यों की सियासत का ध्यान भी. नए वोटर वर्ग के साथ कोर वोटर पर फोकस है तो साइलेंट वोटर मानी जाने वाली महिलाओं का भी सरकार में प्रतिनिधित्व है. किस जाति-वर्ग से कितने मंत्री बनाए गए हैं?
चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी इंडिया ब्लॉक की रणनीति के केंद्र में रहे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और एसईबीसी को मोदी मंत्रिमंडल में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है. ओबीसी से 27 और एसईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) से दो, कुल 29 मंत्री इस वर्ग से बनाए गए हैं. गौरतलब है कि एसईबीसी, ओबीसी का ही एक उपवर्ग होता है. ओबीसी-ईबीसी के बाद सामान्य वर्ग का नंबर आता है. बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाले सामान्य वर्ग से 28, अनुसूचित जाति (एससी) से 10 और अनुसूचित जनजाति वर्ग से मोदी सरकार में पांच मंत्री बनाए गए हैं. एक मंत्री इसाई समुदाय से भी बनाया गया है.
आठ मंत्री ब्राह्मण, दो यादव मंत्री
मोदी सरकार 3.0 में मंत्रिमंडल के जरिए बीजेपी ने जातीय गणित भी साधा है. बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाले सामान्य वर्ग से 28 मंत्री बनाए गए हैं. जातीय आधार पर देखें तो आठ ब्राह्मणों और तीन राजपूत नेताओं को मंत्री बनाया गया है. भूमिहार, यादव, जाट, कुर्मी, मराठा, वोक्कालिगा वर्ग से मोदी सरकार में दो-दो मंत्री हैं. दो मंत्री सिख समुदाय से भी हैं जिनमें जाट और पंजाबी खत्री शामिल हैं. कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समाज के साथ ही निषाद, लोध जाति और महादलित वर्ग से भी एक चेहरे को मंत्री बनाया गया है. पश्चिम बंगाल के प्रभावशाली मतुआ समाज के साथ ही अहीर, गुर्जर, खटिक, बनिया वर्ग से भी एक-एक नेता मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
यूपी से 10, बिहार से 8 मंत्री
राज्यों के लिहाज से देखें तो सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी समेत सबसे अधिक 10 मंत्री हैं. राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, कमलेश पासवान, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, कीर्तिवर्धन सिंह के साथ ही आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल को भी मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट बर्थ के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है. बिहार को मोदी मंत्रिमंडल में आठ मंत्री पद मिले हैं. बीजेपी के चार नेताओं- गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी के साथ ही जेडीयू कोटे से ललन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर मंत्री बनाए गए हैं. एलजेपी के कोटे से चिराग पासवान और हम पार्टी के कोटे से जीतनराम मांझी भी मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाए गए हैं.
राजस्थान से मोदी सरकार में चार मंत्री बनाए गए हैं. पिछली सरकार में मंत्री रहे गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भूपेंद्र यादव के साथ ही जाट चेहरे भगीरथ चौधरी को भी मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. मध्य प्रदेश से पांच मंत्री बनाए गए हैं- शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उइके और वीरेंद्र कुमार.
कर्नाटक से चार, ओडिशा-हरियाणा से तीन-तीन मंत्री
कर्नाटक से मोदी मंत्रिमंडल में चार चेहरे हैं. प्रह्लाद जोशी के साथ ही शोभा करांदलाजे, वी सोमन्ना और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को मंत्री बनाया गया है. आंध्र प्रदेश से बीजेपी के राजू श्रीनिवास वर्मा और टीडीपी के डॉक्टर चंद्रशेखर पेमासानी,राममोहन नायडू मंत्री बने हैं. तेलंगाना से जी किशन रेड्डी और बंदी संजय तो ओडिशा से धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम और अश्विनी वैष्णव मंत्री बने हैं. हरियाणा से पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर के साथ ही राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
पश्चिम बंगाल से शांतनु ठाकुर और सुकांत मजूमदार, असम से सर्बानंद सोनोवाल और पबित्र मार्गेरिटा मंत्री बने हैं. केरल में पहली बार कमल खिलाने वाले सुरेश गोपी के साथ जॉर्ज कूरियन, झारखंड से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ, पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू और हरदीप सिंह पुरी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई है.
मोदी मंत्रिमंडल में इन राज्यों से एक-एक मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से लेकर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और छत्तीसगढ़ तक, कई राज्य ऐसे हैं जहां से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ से तोखन साहू, तमिलनाडु से एल मुरुगन, गोवा से श्रीपद नाइक, उत्तराखंड से अजय टम्टा, अरुणाचल प्रदेश से किरेन रिजिजू, हिमाचल प्रदेश से जेपी नड्डा को मंत्री बनाया गया है. केंद्र शासित प्रदेशों से भी मोदी सरकार में दो मंत्री बनाए गए हैं. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और जम्मू कश्मीर से जितेंद्र सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
मोदी सरकार में सात महिला मंत्री
मोदी सरकार 3.0 में बीजेपी के साइलेंट वोटबैंक महिला वर्ग से सात चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. पिछली सरकार में मंत्री रही निर्मला सीतारमण और अनुप्रिया पटेल के साथ ही अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे,रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर और निमुबेन बमभानिया को मंत्री बनाया गया है.