शेयर बाजार में लगातार 5 दिन से भारी गिरावट हो रही है. पिछले पांच दिन के दौरान Sensex 1,477.65 अंक टूट गया है, जबकि निफ्टी 2% या 497 अंक गिर चुका है. गुरुवार को सेंसेक्स 617.30 अंक टूटकर 73,885.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 216 अंक गिरकर 22,488.65 पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक में आज 181 अंक की तेजी आई है और यह 48682 पर बंद हुआ.
आज बीएसई लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में से 7 शेयरों में तेजी रही, जबकि 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील के शेयरों में करीब 6 फीसदी की हुई है. इसके बाद टाइटन, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और विप्रो जैसे शेयरों में गिरावट आई है. ICICI बैंक आज 1.14 फीसदी चढ़ा है.
आज इन 10 शेयरों में भारी गिरावट
Tata Steel के शेयर गुरुवार को 5.8 फीसदी टूटकर 164.15 रुपये पर थे. आरईसीएल के शेयर 3.69 फीसदी, टेक महिंद्रा के शेयर 3.54 फीसदी, जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रा के शेयर 6.84 फीसदी, कमिंस इंडिया के शेयर 6.20 फीसदी, अल्केम लैबोरैटोराइज 6 फीसदी, आईआरबी इंफ्रा देव्स के शेयर 10.32 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में 6 फीसदी, सेंच्युरी टेक्टाइल के शेयर 4.62 फीसदी और मैंगलोर रिफाइनरी के शेयर 3.87 फीसदी गिरे हैं.
निवेशकों के 4.49 लाख करोड़ स्वाहा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों को आज मार्केट कैप 4.49 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है, जो अब 410 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसका मतलब है कि निवेशकों का निवेश बीएसई की कंपनियों में निवेश 4.49 लाख करोड़ रुपये घटा है. NSE के 2,697 शेयरों में से 1,896 स्टॉक में गिरावट हुई है, जबकि 703 शेयर बढ़ोतरी पर कारोबार कर रहे हैं. 98 शेयर आज अनचेंज रहे.
क्यों गिरा शेयर बाजार?
1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग है. ऐसे में शेयर बाजार आखिरी चरण के चुनाव से पहले दबाव में है. वहीं 4 जून से पहले बड़े निवेशक पैसे लगाने से बच रहे हैं. वहीं कुछ हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखी जा रही है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस जैसे स्टॉक शामिल हैं. इसके अलावा आज निफ्टी 50 का मंथली एक्सपाइरी था. एशियन मार्केट में भी गिरावट जारी है, जिस कारण शेयर बाजार में गिरावट हुई है. साथ ही कुछ सरकारी कंपनियों में रैली के बाद मुनाफावसूली का दौर चल रहा है.