पिथौरागढ़: सीमांत जिले में नकली नोटों के प्रचलन को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ पुलिस को नकली करेंसी के मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नकली नोटों का धंधा करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. इससे पहले 4 अप्रैल को थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा मल्ली कुचिया, बलुवाकोट में नकली नोटों के साथ 4 आरोपियों को 29 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. साथ ही आरोपियों के कार को भी सीज किया था.
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि, पूर्व में नकली नोटों का धंधा करने वाले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पांचवां और मुख्य आरोपी वसीम खान पुत्र नसीम खान जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश में आया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. 13 अप्रैल को सर्विलांस की मदद से आरोपी वसीम खान को शारदा बैराज रोड, टनकपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय मुख्य आरोपी के पास से 500 रुपए के 4 नकली नोट भी बरामद किए गए. एसपी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी नेपाल भागने के फिराक में था. लेकिन पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया.
आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. वहीं सीमांत जिले पिथौरागढ़ में नकली नोट मिलने की सूचना के बाद लोग भी सतर्क हो गए हैं. लोग हर नोट की जांच पड़ताल करने के बाद रख रहे हैं.