Friday, April 11, 2025
Homeउत्तराखंडखनन पट्टा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए

खनन पट्टा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि ठग ने खुद को सरकार और शासन का करीबी बताकर पीड़ित को फंसाया और फिर खनन पट्टा दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी सुभाष नगर निवासी गिरीश बिष्ट ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शहर लामाचौड़ निवासी व्यक्ति से उसकी जान पहचान हुई. उक्त व्यक्ति ने अपने आप को सरकार और शासन में अच्छी पकड़ बताते हुए खनन पट्टा दिलाने का वादा किया.

आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने 17 अक्टूबर 2023 को उधम सिंह नगर के एक कंपनी के खाते में 15 लाख रुपए नगद जमा करवाए, जबकि 20 लाख रुपए नगद लेते हुए जल्द खनन पट्टा दिलाने का वादा किया. आरोप है कि आरोपी काफी दिनों तक पीड़ित गिरीश बिष्ट को धोखा देता रहा कि वो उसे खनन पट्टा जरूर दिलाएंगे. हालांकि बाद में पीड़ित को एहसास हो गया था कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई थी.

आरोप है कि इसके बाद जब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित का कहना है कि वो अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर से लेकर डीआईजी और आईजी तक कर चुका है. पीड़ित ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपित व्यक्ति अब उसको धमका रहा है, जिससे उसे जान का खतरा बना हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से अपने 35 लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की है.

स पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर धारा 420 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार में हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार: हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस की नजर बाइक सवार तीन लोगों पर पड़ी, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने जब तीनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद हुई.

पूछताछ में संदिग्धों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि तमंचे और तलवार से वह क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए अपने साथ रखते हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

RELATED ARTICLES