Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तराखंड25 अप्रैल से चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

25 अप्रैल से चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

हरिद्वार: चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. गुरुवार को उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार में यात्रा को लेकर डीएम और एसएसपी ने ग्राउंड जीरो पर जाकर तैयारियों की समीक्षा की. चारधाम यात्रा में इस बार हरिद्वार में चार होल्डिंग पॉइंट बनाए गए है. जंहा यात्रियों के रुकने से लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी. जिला अधिकारी हरिद्वार ने बताया रजिस्ट्रेशन को लेकर इस बार व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं. ऑनलाइन और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन में 60 और 40 का रेस्यू रखा गया है.

एसएसपी हरिद्वार ने बताया यात्रा के दौरान हरिद्वार में पड़ने वाले स्नान पर्व पर यातायात व्यवस्था कर लियर खास इतंजाम किए गए हैं. जिसमे होल्डिंग पॉइंट महत्वपूर्ण होने वाले हैं. जिन्हें शहर से बाहर बनाया गया है. बता दें 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की विधिवत शुरू हो जाएगी. जिसके लिये ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से शुरू कर दिए जाएंगे.

हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा चारधाम यात्रा देखते हुए यात्रियों को किसी भी प्रकार दिक्कत न हो उसी को लेकर ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उसी क्रम में आज निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने सबसे पहले बैरागी कैंप का निरीक्षण किया. बैरागी कैंप , चमगादड़ टापू ( पंत दीप ) और ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रा के पंजीकरण और यात्री हॉल्ट कैंप बनाये जाने हैं.जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा ऋषिकुल मैदान में 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे.

RELATED ARTICLES