Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखंडकोतवाली के मालखाने से 12 लाख 48 हजार रुपये हुए चोरी, 3...

कोतवाली के मालखाने से 12 लाख 48 हजार रुपये हुए चोरी, 3 पुलिसवालों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरों ने पुलिस मालखाने से 12 लाख 48 हजार रुपये चुरा लिए. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया. जैसे ही वारदात की सूचना सीओ सिटी को लगी तो कोतवाली काशीपुर में केस दर्ज कराया गया.

मालखाने से चोरी हुए 12 लाख 48 हजार रुपये

इस मामले पर सीओ सिटी अनुषा बडोला का कहना है कि मालखाना मोहरिर्र एएसआई सुदेश कुमार (वर्तमान में सेवानिवृत) द्वारा माह अप्रैल 2023 में उक्त माल अलमारी में उनके द्वारा देखा गया था. लेकिन अगस्त में नए मालखाना मोहर्रिर महेश पंत को चार्ज देने के दौरान रुपये आलमारी में नहीं मिले.

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

इसकी एक मात्र चाबी नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर महेश पंत. मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार (वर्तमान में सेवानिवृत) व तथा मालखाना मुंशी कां. खुशाल सिंह के पास रहती थी. प्रारंभिक रूप से इन तीनों को ही इस मामले में दोषी माना जा रहा है. तीनों के खिलाफ 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी खुद कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES