Saturday, December 14, 2024
Homeपहाड़रुद्रप्रयाग में 26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर हादसे में 10...

रुद्रप्रयाग में 26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर हादसे में 10 लोगों की मौत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार 15 जून को बड़ा हादसा हो गया. यहां 26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे नदी में गिर गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. इस हादसे में अभीतक कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक मजदूर जो यात्रियों के बचाने के लिए नदी में उतारा था, वो भी बह गया है. उसकी तलाश में सर्च टीम जुटी हुई है.

Tempo Traveller Accident in Rudraprayag

उत्तराखंड टेंपो ट्रैवलर हादसा में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया. (ईटीवी भारत.)

नदी में डूबे मजदूर का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ की एक टीम नदी बहे मजदूर की तलाश में जुटी हुई है. प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण ड्राइवर की झपकी और तेज रफ्तार बताया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी लोग दिल्ली से चोपता जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया.

RELATED ARTICLES